बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत देर रात्रि एनएच टू हाईवे के पास बने आजाद होटल के पास बने पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अज्ञात युवक गम्भीर रुप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। पास के लोगों द्वारा बकेवर थाना पुलिस को सूचना दी गयी, मौके पर तत्काल पहुंचे एसएसआई सुरेश चन्द्र ने एम्बुलेंस के माध्यम से युवक को जिला अस्पताल के लिये भेजा गया। वहीं पुलिस द्वारा घायल युवक की तलाशी ली गयी, लेकिन युवक के पास से कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिससें की उसकी पहचान हो सके। वहीं युवक बेहोशी की हालात में पड़ा हुआ था। वहीं अभी तक युवक के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। युवक की हालत ज्यादा गम्भीर बतायी जा रही है।