There is now peace in Delhi after the chaos in the name of the Citizenship Amendment Act (CAA), but rumors spread on Sunday evening once warmed the atmosphere. On Sunday evening, once again anti-social elements tried to spoil the atmosphere. Rumors spread on Sunday evening that violence has erupted again in some areas of Delhi and some metro stations have been closed as a precaution. When the news of violence in some areas of Delhi came, the entire Delhi Police has become active and told the news to be wrong.
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के नाम पर मचे बवाल के थमने के बाद अब दिल्ली में शांति है, लेकिन रविवार शाम को फैली अफवाहों ने एक बार माहौल को गर्माया. रविवार शाम को एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। रविवार शाम को अफवाह फैली कि दिल्ली के कुछ इलाकों में फिर से हिंसा भड़की है और एहतियात के तौर पर कुछ मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया है। दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसा की खबर आई तो पूरी दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई है और खबर को गलत बताया
#DelhiViolence #DelhiRumours