Huge blow for India as Colin de Grandhomme gets the big wicket of Virat Kohli. A gentle inswinger and Kohli misses it completely. He doesn't waste a review this time as he is trapped LBW. Kohli's horror run in New Zealand ends. He has managed just 218 runs in 11 innings. 38 runs in this Test series. A series not to remember for Indian skipper Virat Kohli.
इसी के साथ विराट कोहली 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जी हाँ, विराट कोहली क्राइस्टचर्च की दूसरी पारी में मात्र 14 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड दौरे पर ये कोहली आखिरी पारी भी थी. कोहली को न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोम ने एलबीडल्यू आउट किया. कोहली बेहद निराश होकर पवेलियन लौटे. क्योंकि वो जानते थे कि टीम को उनकी जरुरत थी. दूसरी पारी में कम से कम उन्हें शतक ठोकने चाहिए ही थे. मगर, ऐसा नहीं हो सका. कोलिन डी ग्रैंडहोम की एक धीमी गति की गेंद पर कोहली फंस गए. गेंद की गति को पढ़ने में कोहली चकमा खा गए. और उन्होंने क्रॉस बल्ला चला दिया. गेंद सीधे उनके पैड पर जाकर लगी. और अम्पायर ने तुरंत आउट करार भी दिया. इसके साथ ही कोलिन डी ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड को सबसे बड़ी सफलता दिलाई.
#TeamIndia #ViratKohli #INDvsNZ