India vs New Zealand : Prithvi Shaw ends NZ tour with 14 runs in Christchurch Test | वनइंडिया हिंदी

Views 639

Tim Southee gets his maiden wicket. He removes Prithvi Shaw for 14. A steep bouncer aimed at Shaw's ribs and the young opener was in no position to fend that away. He plays a horror shot and the ball balloons up to the slip cordon. A promising stay comes to an ordinary end. New Zealand are well and truly back with 2 openers.

पृथ्वी शॉ के लिए न्यूजीलैंड दौरा कुछ ठीक नहीं रहा. न्यूजीलैंड दौरे की अपनी आखिरी पारी में पृथ्वी शॉ ने 14 रन बनाकर आउट हो गए. पृथ्वी शॉ को टिम साउदी ने आउट किया. एक बार फिर छोटी गेंद पर गेंदबाजों ने पृथ्वी शॉ को फंसा लिया. और एक आसान सा कैच थमाकर पृथ्वी शॉ चलते बने. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम सऊदी ने लेग साइड की तरफ एक छोटी गेंद फेंकी थी. जिसे स्क्वायर लेग की तरफ घुमाकर खेलना चाहते थे. मगर, गेंद सही तरीके से उनके बल्ले पर लगी नहीं. साथ ही पृथ्वी अपनी बॉडी को बैलेंस नहीं कर सके. गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर जाकर लगी और हवा में उठ गयी.

#TeamIndia #ViratKohli #INDvsNZ

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS