लाइफस्टाइल डेस्क. देश में बढ़ते ट्रैफिक जाम को घटाने के लिए यूरोपीय देश लक्ज़मबर्ग ने अनोखी पहल की है। देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर निशुल्क कर दिया गया है। अब लोग यहां मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। हालांकि ट्रेन और नाइट बसों पर यह नियम नहीं लागू होगा। सरकार का दावा है कि इससे सड़क पर गाड़ियों की संख्या घटेगी क्योंकि लक्ज़मबर्ग में प्राइवेट कारों का इस्तेमाल ज्यादा होता है। यह नियम लागू करने वाला लक्ज़मबर्ग पहला देश है।