टीवी डेस्क. टेलीविजन शो 'खतरों के खिलाड़ी' का दसवां सीजन शुरू हो चुका है। शनिवार को चैनल ने इस शो का एक फनी वीडियो शेयर किया, जिसमें कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश एक टास्क करती नजर आ रही हैं। वे मॉनिटर लिजर्ड (गोह) को एक बक्से से निकालकर जालीदार पिंजरे में रखती हैं और उसके दरवाजे को लॉक कर देती हैं। वीडियो शेयर करते हुए चैनल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'हमारे छोटा पैकेट बड़ा धमाका तेजस्वी प्रकाश से मिलिए। खतरों के खिलाड़ी 10 के पहले एलिमिनेशन को रात 9 बजे कलर्स पर देखिए।'