शाहजहांपुरः ऑर्डिनेंस क्लॉथिंग फैक्ट्री में घुसा तेंदुआ, इलाके में मचा हड़कंप

Bulletin 2020-02-29

Views 18

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ऑर्डिनेंस क्लॉथिंग फैक्ट्री के अंदर तेंदुआ आ जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वन विभाग तथा सेना की टीमें तेंदुए को तलाश कर रही हैं, वहीं कर्मचारियों का आपातकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। ऑर्डिनेंस लोडिंग फैक्ट्री के जनसंपर्क अधिकारी अनुराग यादव ने जानकारी दी कि फैक्ट्री के अंदर शुक्रवार रात लगभग 11:00 बजे एक तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया है। इसके बाद फैक्ट्री में अलर्ट जारी कर दिया गया और तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि आज सुबह से वन विभाग की 5 टीमें सेना के जवानों के साथ फैक्ट्री में सर्च अभियान चला रही है। परंतु अभी तक तेंदुआ का पता नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया की 59 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैली यह फैक्ट्री मिलिट्री के कैंट एरिया में स्थित है जिसमें सेना के जवानों के लिए वर्दी बनाई जाती है। यादव ने बताया कि तेंदुआ के फैक्ट्री के अंदर होने के कारण आज फैक्ट्री में कर्मचारियों का अवकाश घोषित कर दिया गया है, इस फैक्ट्री में लगभग 3000 कर्मचारी कार्य करते हैंl आपको बता दें कि पिछले 1 वर्ष से यह तेंदुआ कैंट क्षेत्र में घूम रहा है और वन विभाग की टीम दो-चार दिन तेंदुआ को पकड़ने के लिए प्रयास करती है इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है अभी पिछले दिनों इसी तेंदुआ के चलते कैंट क्षेत्र मैं रहने वाले लोग काफी भय ग्रस्त रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS