Senior Congress leader Kapil Sibal slammed Prime Minister Narendra Modi on Friday for the Delhi violence. Sibal thanked him 'for quick action' after '69 hours of silence '. In his first reaction to the violence, the Prime Minister on Wednesday appealed for peace and brotherhood and said that he has made a thorough review of the current situation in different parts of the national capital.
दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. सिब्बल ने उन्हें ‘69 घंटे की चुप्पी’ के बाद ‘त्वरित कार्रवाई के लिए’ धन्यवाद दिया. हिंसा पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने बुधवार को शांति एवं भाईचारा की अपील की थी और कहा था कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा की है.
#DelhiViolence #PMModi #KapilSibal