पिछले छह दिन से दिल्ली के उत्तरी पूर्वी इलाक़े दंगों की चपेट में हैं, इन्हीं इलाक़े में से एक चाँदबाग़ के मोहम्मद ज़ुबैर को दंगाइयों ने जमकर पीटा और उसी की उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा खानम शेरवानी ने ज़ुबैर से उनका हाल जानने की कोशिश की.