UNSTOPPABLE - DINO JAMES (OFFICIAL MUSIC VIDEO ) | MOTIVATIONAL HINDI RAP SONG |

BTP Gaming&Movies 2020-02-28

Views 25

HI Guys i hope you Enjoyed this video
LYRICS...
OVERVIEW
LYRICS
LISTEN
PEOPLE ALSO SEARCH FOR
Unstoppable
Unstoppable
लाइफ से आ गया था वोह तंग्ग
हार के बज रहे थे शंख
सब कुछ हो गया था भसम
सब जानते थे हे इस done
सपने यूँ हुए थे डम्ब
की खुद पे आती थी शर्म
काश थोड़ा दम दिखाया होता
मैंने कम से कम
हटे हैं पड़ोस और
हस्ते हैं सारे दोस्त
मनाता है अफ़सोस
किस्मत को कोसे सला रोज़
गलती नहीं थी I suppose
डैड का ही था सारा दोष
पर असलियत क्या थी हे कनौस
की कमज़ोर था वह ऑफ़ कोर्स
आगे सब कुछ है कठिन
टाइम ने दिया था यह हिंट
अगर आसान होता तो विन
हर कोई होता शाहरुख़, सचिन
इंतज़ार था शायद एक दिन
आएगा अल्लादीन का कोई जीन
कहेंगे जागो नींद से किंग
यह रहा प्लेन में आपका ड्रीम
OVERVIEW
LYRICS
LISTEN
PEOPLE ALSO SEARCH FOR
Unstoppable
Unstoppable
लाइफ से आ गया था वोह तंग्ग
हार के बज रहे थे शंख
सब कुछ हो गया था भसम
सब जानते थे हे इस done
सपने यूँ हुए थे डम्ब
की खुद पे आती थी शर्म
काश थोड़ा दम दिखाया होता
मैंने कम से कम
हटे हैं पड़ोस और
हस्ते हैं सारे दोस्त
मनाता है अफ़सोस
किस्मत को कोसे सला रोज़
गलती नहीं थी I suppose
डैड का ही था सारा दोष
पर असलियत क्या थी हे कनौस
की कमज़ोर था वह ऑफ़ कोर्स
आगे सब कुछ है कठिन
टाइम ने दिया था यह हिंट
अगर आसान होता तो विन
हर कोई होता शाहरुख़, सचिन
इंतज़ार था शायद एक दिन
आएगा अल्लादीन का कोई जीन
कहेंगे जागो नींद से किंग
यह रहा प्लेन में आपका ड्रीम
वो जानता है वह कर सकता है
औरों से बेहतर
पर गिर जाने के डर से
नहीं खोल पा रहा है वह पर
क्यूँ ढूंढता है बाहर
साले कोई भी अंसवेरस
जवाब तितर बितर पड़े
सारे तेरे ही भीतर
है ज़रा सा तुझमें दम तोह उठा कदम
भले न रहे कोई संग
कौन है बे लोग ये जो ये बोलते
That it's just not possible
बस इतना जान ले की अब काम के हैं
तेरे आंसू और ये डर
उन्ही से तू चला है इस रास्ते
और बना Unstoppable
ज़िन्दगी में प्रेशर कम नहीं होगा मेरे भाई
बड़ा सपनो का साइज़ तो
बड़ा प्राइस of sacrifice
मत ले तू सबकी राय
कोई नहीं चाहता है भलाई
करता जा लेफ्ट और राईट
Just don't wait for perfect time
जो जंगल में नीयम है
वैसे है सब आज भी
जो लडेगा वो बढ़ेगा
जानवर या आदमी
नज़रें हो बाज़ सी
और ताकत हो बाघ सी
खाता है मांस ही
पर समय पर घास भी
कैसे भूल गया लूज़र कह कर
उसने किया था ख़तम
और छत से ऑलमोस्ट
करने ही तू वाला था न जम्प
बहोत्त ज्यादा जल्दी नहीं भर गए
छोटे तेरे ज़ख़्म
या नहीं है तुझमें दम
या फिर बड़ा है तू बेशरम
तुझे आईडिया नहीं क्या कर सकता है
छोटे तेरा फैथ
जब आँख खुली तो मोर्निंग है
You never ever late
करता जा तू मिस्टेक
पर भरता जा सारे पेज
सारे आंसू का हिसाब है साले
कुछ नि होगा waste
खुद की हो कदर तो
खुद ही हो जाये ग़दर
अब ना होगा सबर
वहाँ पर खुदी है क़बर
आज करना है
अभी do or die
Now or never
मदर सामने खड़ी है
गधे look into the mirror
ज़रा सा तुझमें दम
तो उठा कदम
भले ना रहे कोई संग
कौन है बे लोग ये जो ये बोलते
That its just not possible
बस इतना जान ले की अब काम के हैं
तेरे आंसू और ये डर
उन्ही से तू चला है इस रास्ते
और बना Unstoppable
मैं बेचारा हूँ
मुझे प्लीज दे दो ना महंगी बाइक
मैं कुछ भी नहीं कमाता हूँ
Will you be my wife
हा हा हा
किसी को नहीं जाना की
कित्ती sad है तेरी लाइफ
यहाँ सिर्फ और सिर्फ
रिजल्ट ही बस चलते हैं मेरे भाई
फर्क नहीं है मिडिल क्लास है
या फॅमिली गरीब है
IQ तेरा weak या dume का मरीज़ है
Its okay मौजे में छेद है
या फटी हुई कमीज़ है
तू मोटा है या काला ......

Share This Video


Download

  
Report form