इंदौर में मीडिया से चर्चा में क्या कहा सीएम कमलनाथ ने, सुनिए

Bulletin 2020-02-28

Views 314

मध्यप्रदेश में आने वाले 5 सालों में अब तक का सबसे ज्यादा निवेश आएगा। एग्रीकल्चर सेक्टर में मध्यप्रदेश में और काम करने की आवश्यकता है, उद्योगों को बढ़ाने के लिए व्यापार क्षेत्र के सुझाव की महती आवश्यक होती है,इसलिए उद्ग्योग जगत से सुझाव ले रहे हैं ताकि मध्यप्रदेश में ऐसी नीति बना सके जिससे निवेश बढ़ सके, ये कहना है प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का जो आज इंदौर में पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि  आर्थिक गतिविधि बने, रोजगार के अवसर बने,इसलिए हमें आगे का सोचना है। बदलती हुई दुनिया, बदलते हुए समय को पहचानना बहुत जरूरी है क्योंकि समय बदल जाता है दुनिया बदल जाती है यदि हम खुद ना बदले तो हम पीछे रह जाएंगे। उधर दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में कमलनाथ ने कहा कि जो हुआ वह बेहद दुखद बात है, बड़ी चिंता की बात है, ऐसा वातावरण बने जहां इस प्रकार के दंगे हो, दंगे की सब निंदा करते हैं, अपने देश की संस्कृति भाईचारे की संस्कृति है, दिल और संबंध के साथ सब को जोड़े रखने की संस्कृति है, अगर कोई वातावरण या ऐसी नीति बने जिससे यह भंग हो तो आम आदमी को सोचने की जरूरत है कि इसका क्या कारण था। केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार ने बिना कारण के सीएए का चक्कर चला दिया, क्या कोई रिफ्यूजी आ रहे थे या वॉर हो रहा था, रात 12 बजे तक संसद में इसकी बहस हुई, यदि कोई संदेह नहीं था तो उसके सकारात्मक और नकारात्मक परिणाम सोचे बिना इतनी जल्दबाजी करने की क्या जरूरत थी। वही आईफा अवॉर्ड के मामले में बोले कमलनाथ कि यह सरकार का आयोजन नहीं है, उन्होंने कहा कि मैंने पुरजोर प्रयास इसलिए किए हैं ताकि आइफा अवॉर्ड मध्यप्रदेश में हो सके, मध्यप्रदेश को देश में एक पहचान दिलाना है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS