India will face New Zealand in the second Test here at the Hagley Oval from Saturday aiming to level the series after the Wellington debacle.Indian cricket team head into the second and final Test of the series against New Zealand with nothing less than a win the target. The Hagley Oval pitch is expected to aid seam bowling more but batting will get easier as the match progresses.
न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से विराट सेना दूसरा टेस्ट खेलने क्राइस्टचर्च के हेग्ली ओवल मैदान में उतरेगी। शनिवार को मैदान में आने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस मैदान की पिच से अच्छे से वाकिफ होना पड़ेगा, चूंकि टीम इंडिया यहां पहली बार टेस्ट खेल रही है ऐसे में बिना अनुभव भारतीय बल्लेबाजों पर मेजबान गेंदबाज हावी हो सकते हैं। आइए जानें क्राइस्टचर्च की पिच का कैसा रहता है मिजाज।
#INDvsNZ #2ndTest #PitchReport