बॉलीवुड डेस्क. ब्रेकअप के दौर से गुजर रहीं सना खान हाल ही में एक इवेंट में बेहद इमोशनल हो गईं। सना अपने आंसू नहीं रोक सकीं और सबके सामने रो पड़ीं। इस दौरान उनके को-स्टार्स ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की.सना का हाल ही में कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस से ब्रेकअप हुआ है। सना ने मेल्विन पर धोखा देने के आरोप लगाए हैं।