23 फरवरी को जाफराबाद में फैली हिंसा धीरे धीरे पूरी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फैलती चली गई, कई लोगों के घर तबाह हुए, दुकाने जलाई गयी और लूटी गई. 27 फरवरी को माहौल थोड़ा शांत हुआ लेकिन तनाव अब भी बना हुआ है. इस बीच द क्विंट दिल्ली के मुस्तफाबाद पहुंचा और वहां लोगों से बात की. लोगों का कहना है कि मुस्तफाबाद में मुस्लिम लोगों ने हिन्दुओं को सुरक्षित रखने के लिए हर कोशिश की. उनका कहना है कि उनके इलाके में कोई हिंसा नहीं हुई और न उन्होंने होने दी गई.