हवाई जहाज से पुणे आकर एटीएम लूटने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

DainikBhaskar 2020-02-27

Views 558

पुणे. पिंपरी चिंचवाड़ और पुणे में पिछले महीने हुई एटीएम लूट की कई वारदातों में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को पुणे पुलिस ने एटीएम रॉबरी केस में 6 लोगों ने गिरफ्तार किया है। ये सभी एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। इनके पास से पुलिस को 20 लाख रुपए कैश भी बरामद हुए हैं। 





सभी आरोपियों को पुणे के वाकड़ इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार संदिग्धों में अजहरुद्दीन ताहिर हुसैन, सर्फुद्दीन हसीम, संदीप मानिक साल्वे, दत्तात्रेय रघुनाथ कोकाटे, मोहम्मद शाकिर हसन, गौतम किसन जाधव शामिल है।





हवाई जहाज से आते थे पुणे चोरी करने 

पुलिस ने बताया कि इनमें से तीन अपराधी हरियाणा के रहने वाले हैं और यह प्लेन से पुणे आते थे और एटीएम लूटने के बाद वापस हरियाणा लौट जाते थे। पुलिस को मुखबिरों द्वारा आरोपियों के बारे में जानकारी मिली और इन्हें हरियाणा से पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों ने सभी एटीएम चोरी के सभी 8 मामले कबूल कर लिए हैं। 





ऐसे अंजाम देते थे चोरी की वारदात

जांच में सामने आया है कि ये एटीएम में रखे डस्टबिन या उसके बाहर पड़े एटीएम नोट के पैकिंग स्ट्रिप को देखकर अंदाजा लगाते थे कि किस एटीएम में ज्यादा पैसे डाले गए हैं। फिर ये तीन से चार की संख्या में एटीएम पर धावा बोलते थे और गैस कटर की सहायता से उसे काटकर उसमें रखे पैसे निकाल लेते थे। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS