इटावा जनपद में 2 छात्र हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए मैनपुरी जनपद के किसनी जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सड़क पर गिर गई और एक छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक छात्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है, वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।