सरदारपुरा के गांधी मैदान के पीछे रहवासी मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। वहीं सरदारपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि सरदारपुरा गांधी मैदान के पीछे मकान में शादी विवाह समारोह के पश्चात सभी लोग मकान में बाते कर रहे थे। इतने में पूरे मकान को आग ने घेर लिया। घरवाले कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं मकान मालकिन शोभा ने बताया कि मकान में छोटे बच्चे खेल रहे थे। खेलते-खेलते उन्होंने माचिस की तीली जलाई, तीली से पर्दे को आग लग गई। तो वहीं मकान मालकिन का बेटा बता रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। फिलहाल आग किन कारणों से लगी है। यह पता नहीं चल पाया। लेकिन मकान मालकीन व उसके बेटे द्वारा आग का कारण अलग-अलग बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।