बाराबंकी में बेटे के साथ मायके जा रही मां की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होने के कारण हुआ, जहां पीछे बैठी महिला बाइक से नीचे गिर गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, घायल महिला की उपचार दौरान मौत ही मौत हो गई। मृतका मीरा देवी निवासी मीरापुर थाना बदोसराय की थी, यह घटना बड्डूपुर थाना के खिंजना मलाहवा मोड़ की हैं।