आजमगढ़. जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर नेवादा गांव में अराजक तत्वों ने बुधवार देर रात कब्रिस्तान की दीवार और गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी हुई वे आक्रोशित हो गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे और गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दिया। पुलिस अराजकतत्वों के बारे में पता लगाने में जुट गई है। वहीं एसपी ग्रामीण ने तत्काल दीवार निर्माण कराने का निर्देश दिया है।