Indian women's team opener Shafali Verma now holds a big world record, In the match against NZ Safali scored an important 46 run. India have become the 1st team to qualify for Women's T20 World Cup 2020 semi-final, Amelia Kerr nearly took New Zealand past the finish line. But Shikha Pandey held her nerve and delivered a win for India.
भारतीय महिला टीम के सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। महज 16 साल की शफाली वर्मा आइसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 में जिस तरह से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रही हैं, उससे एक भी बार ऐसा नहीं लगता कि वे युवा खिलाड़ी हैं। एक परिपक्व बल्लेबाज की तरह ओपनिंग करने वालीं शफाली वर्मा ने वुमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।
#Women'sT20WorldCup #ShafaliVerma # SafaliVermarecord