छतरपुर. जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के मझगुवां हार में सिंचाई के पानी को लेकर एक किसान की हत्या कर दी गई। खेत में बने कुएं से सिंचाई करने को लेकर दो पक्षों में मंगलवार को विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर मृतक ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। इससे नाराज विरोधियों ने किसान को खेत में घेरकर बंधक बनाया और लाठियों से पीटकर मरणासन्न कर दिया।गंभीर हालत में घायल को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया लेकिन रवाना होने से पहले अस्पताल में उसकी मौत हो गई।