छात्रों ने बनाया सेना के लिए रोबोट

DainikBhaskar 2020-02-27

Views 157

वाराणसी. अनजान रास्ते पर भी सहूलियत से चलने का हुनर रखते हैं, अरे हम नए भारत के युवा हैं, जिंदगी भर जिंदगी से लड़ने का सब्र रखते हैं...।  ये लाइनें काशी में सारनाथ स्थित अशोका इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र अर्पित कुमार सिंह, दिव्यांशु सिंह व प्रतीक सिंह की रहनुमाई करती हैं। तीनों ने मिलकर महज एक हजार रूपए की लागत से रोबोट गार्ड 'रक्षक' बनाया है। छात्रों का दावा है कि, उनका देसी रोबोट बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के लिए कारगर साबित होगा। यदि 50 हजार रूपए खर्च कर इसे बुलेट प्रूफ और आर्मर से लैस कर दिया जाए तो काफी कारगर साबित हो सकता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS