odisha-raurkela-seven-thief-did-gangraped-of-woman
राउरकेला। ओडिशा के राउरकेला जिले के ब्रह्माणी तरंगा थाना क्षेत्र में महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। चोरी के मकसद से बंद पड़े क्रशर में घुसे सात बदमाशों ने वहां रह रही महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। यह दुस्साहिक घटना बीते रविवार की है। लेकिन लोक-लाज की भय के चलते महिला ने अपने पति सो दो दिन तक इस बात को छुपाए रखा।