The violence in the north-eastern area of the capital Delhi shook the entire country in the last three days. There was arson, stone-pelting in many areas and more than 28 people have died so far. Amidst the violence, the most questions are being raised on the Delhi Police and Union Home Minister Amit Shah is the target of the opposition. Congress spokesperson Randeep Surjewala said on Wednesday that having Ajit Doval on the streets of Delhi proves that Amit Shah has failed.
राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में पिछले तीन दिनों में हुई हिंसा ने पूरे देश को झकझोर दिया. कई क्षेत्रों में आगजनी हुई, पत्थरबाजी हुई और अबतक 28 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा के बीच सबसे ज्यादा सवाल दिल्ली पुलिस पर खड़े हो रहे हैं और विपक्ष के निशाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को कहा कि दिल्ली की सड़कों पर अजित डोभाल का होना ये साबित करता है कि अमित शाह नाकाम साबित हुए हैं.
#DelhiViolence #CAAProtest