डीएम व एसपी ने आगामी होली त्यौहार पर निकलने वाले लाट साहव जुलूस का रुट मार्च किया। शाहजहांपुर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चन्नप्पा द्वारा आगामी होली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रमुख बाजार व होली पर निकलने वाले लाट साहब के जुलूस के रूट पर फ्लैग मार्च कर रूट का निरीक्षण किया गया व जनता से होली के पर्व को शान्ति, सौहार्दपूर्ण से मनायें जाने की अपील की गई। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्यजन मौजूद रहे।