कई दिनों से लगातार जल रही देश की राजधानी से अब खबरें आ रही है कि (Delhi Violence) माहौल सुधरने लगा है। ट्रम्प के जाने के बाद दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश से हालात कुछ बेहतर बने है। लेकिन अब तक करीब 18 लौग मारे जा चुके और सेकड़ो की तादाद में अस्पताल में भर्ती है। घायलों में शामिल पुलिसकर्मियों की बड़ी संख्या देखकर अंदाज़ लगाया जा सकता है कि हिंसा कितनी भीषण (Delhi Violence Arvind Kejriwal) और खौफनाक थी।खबर आ रही है कि पुलिस ने सड़कें भी खाली करवा दी है और उम्मीद की जा सकती है कि इतनी जाने लीलकर अब कम से कम नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन (Delhi Shahrukh) थमने चाहिये। लेकिन देश के मेहमानों के सामने देश के हालात बिगाड़ने की साजिश रचने वाले कामयाब कैसे हो पाए इसकी विवेचना जरूर की जानी चाहिये। गलतीं पुलिस की थी, प्रशासन की थी या आंदोलनकारियों की ये स्पष्ट जरूर होना चाहिये।
#DelhiViolence #Delhi #CAA #Jafrabad