इंदौर. केसरबाग रोड स्थित स्कीम नंबर - 103 में बुधवार को निगम ने तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान ढहा दिया। मकान में अवैध निर्माण किया जा रहा था, जिसकी शिकायत पर निगम ने दो पोकलेन मशीन की मदद से अवैध निर्माण को धराशायी कर दिया। बताया जा रहा है कि अपर आयुक्त रजनीश कसेरा ने सभी बीओ, बीआई को अपने-अपने क्षेत्रों में हुए ऐसे निर्माण के मामले में कार्रवाई के लिए कहा था, जहां निर्माण गलत तरीके से हुए हों। इसी आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।