Musician AR Rahman and chef Vikas Khanna attended the banquet dinner hosted by President Ram Nath Kovind in honour of US President Donald Trump at the Rashtrapati Bhavan in Delhi on February 25. Both Rahman and Vikas interacted with Trump and Prime Minister Narendra Modi at the event and also posed for pictures with dignitaries.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मंगलवार को उनके सम्मान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से दिए गए राजकीय रात्रिभोज में भाग लिया जो उनकी दो दिनी भारत यात्रा का अंतिम समारोह रहा. अपनी पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला नागरिक मेलानिया ट्रंप के साथ पहुंचे ट्रंप का राष्ट्रपति भवन के भव्य प्रांगण में राष्ट्रपति कोविंद और उनकी पत्नी सविता ने स्वागत किया.
#Donaldtrumpdinner #Rashtrapatibhavan #trumpinindia