जनपद शामली के थाना थानाभवन के गोगाजी म्हाडी में एक चोर ने म्हाडी परिसर में रखे तीन दान पात्रों में तोडफोड कर हजारों की नकदी चोरी कर ली। जिसमें एक दान पात्र परिसर से जबकि दूसरा मार्ग से बरामद किया गया। जबकि एक दान पात्र गायब मिला। चोर की है करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई सीसी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने मात्र चार घंटों के भीतर आरोपी चोर को गिरफतार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। थानाभवन नगर के मेला ग्राउन्ड में स्थित गोगा जी म्हाडी में देर रात्रि चोर ने वहां रखे तीन दान पात्रों में चोरी की। गोगा जी म्हाडी सेवा समिति के सदस्य विनोद सैनी ने थाने में तहरीर दी कि म्हाडी परिसर में घूसे चोर ने वहां रखे तीन दान पात्रों में चोरी कर ली है। म्हाडी परिसर में लगे सीसी कैमरों में रिकार्ड घटना में बताया कि चोर पीछे की दीवार में लगे दरवाजे को खोलकर भीतर घूस गयाा। जहां पर चोर ने गोरक्षनाथ मंदिर में दीवार में लगे दानपात्र को तोडा तथा उसमें रखी नकदी चोरी कर ली। जिसके बाद आरोपी ने म्हाडी परिसर व गोगा जी म्हाडी पर रखे दान पात्रों को वहां से चोरी कर लिया। प्रातः जब श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचें तो दान पात्र टूटा व गायब देख पुलिस को सूचना दी। दान पात्रों की तलाश की गयी जिसमें म्हाडी परिसर से गायब दान पात्र पास ही स्थित किसान इन्टर कालेज के पास स्थित मील मार्ग पर टूटा हुआ पडा मिला। जबकि गोगा जी म्हाडी से चोरी दान पात्र गायब है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।