आगजनी के मामले में गिरफ्तार नगर परिषद आयुक्त की माता का निधन

DainikBhaskar 2020-02-25

Views 83

जालोर. नगर परिषद जालोर में महत्वपूर्ण दस्तावेजों से जुड़ी फाइलों में आग लगाने के मामले में गिरफ्तार आयुक्त शिकेश कांकरिया की माता का सोमवार देर रात निधन हो गया। उनके निधन से आक्रोशित परिजन शव लेकर मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए। परिजनों का आरोप है कि आगजनी के इस मामले में शिकेश को एसपी हिम्मत अभिलाष व कोतवाल ने षड़यंत्र पूर्वक फंसाया है। इस सदमें में उनकी माता की मौत हो गई। ऐसे में इन दोनों को निलम्बित कर इनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। 

जालोर नगर परिषद के एक हिस्से में कुछ दिन पहले आग लग गई थी। इस आग में काफी महत्वपूर्ण पत्रावलिया व दस्तावेज जलकर खाक हो गए थे। आग लगने का मामला संदेहास्पद नजर आने पर इसकी जांच की गई। जांच में आग को लगाने में कुछ लोगों की मिलीभगत उजागर होने पर पुलिस ने कुछ वर्तमान व पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। इसमें नगर परिषद के आयुक्त शिकेश कांकरिया भी शामिल थे। कल देर रात उनकी माता का निधन हो गया। इसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि पुत्र को गिरफ्तार किए जाने के सदमे में उनकी जान चली गई। परिजन शव को कलेक्ट्रेट के बाहर रख धरना दे रहे है। फिलहाल कोई आला अधिकारी उनसे वार्ता करने नहीं पहुंचा है। परिजन आगजनी के पूरे मामले की जांच सीबी सीआईडी से करवाने की मांग कर रहे है।



Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS