Fit-again India all-rounder Hardik Pandya is set to play in the D Y Patil T20 tournament, which began in Navi Mumbai on Monday (February 24). Hardik suffered a bad lower back injury five months ago and underwent a surgery in London. powered by Rubicon Project The 26-year-old all-rounder, who hasn't played international cricket since then, has been recovering at the National Cricket Academy in Bengaluru.
हार्दिक पांड्या के फैंस के लिए बड़ी खबर है. हार्दिक पांड्या मैदान पर बहुत जल्द ही लौट सकते हैं. खबर है कि हार्दिक पांड्या डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले मैच में खेल सकते हैं. रिलाईंस टीम की तरफ से हार्दिक पंड्या खेलते हुए नजर आ सकते हैं. आपको बता दें, हार्दिक पांड्या मुंबई में एक लोकल टी20 टूर्नामेंट का हिस्सा हो सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या रिलायंस 1 टीम के लिए मुंबई में इसी महीने के आखिर में आयोजित होने वाले डॉक्टर डीवाइ पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेलते नज़र आएंगे. इसके बाद ही हार्दिक पांड्या के भारतीय टीम में वापसी के रास्ते खुलेंगे, क्योंकि उनकी फिटनेस पर अभी भी सवाल है.
#HardikPandya #TeamIndia #NCA