Two people, including a policeman, lost their lives in violence in the name of protest against the Citizenship Amendment Act in Delhi… The name of the constable, whose name is Ratan Lal .. DCP Amit Sharma of Delhi Police was injured. Ratan Lal's wife's condition deteriorated after hearing the news of the death of the head constable .. It is being told that as soon as Ratan Lal's wife saw in TV that her husband was no longer in this world Hey, she lost her life in a violent demonstration, she fainted on hearing this.
दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के नाम जारी हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की जान चली गई... जिस कॉन्स्टेबल की जान गई उसका नाम है रतन लाल है.. वहीं हिसां में दिल्ली पुलिस के डीसीपी अमित शर्मा घायल हुए हैं.. हेड कॉन्स्टेबल की मौत की खबर सुनते ही रतन लाल की पत्नी की हालत खराब हो गई.. बताया जा रहा है कि रतन लाल की पत्नी ने जैसे ही टीवी में देखा कि उनके पति अब इस दुनिया में नहीं रहे, हिंसक प्रदर्शन में उनकी जान चली गई, इसे सुनते ही वो बेहोश हो गई.
#CAAProtest #RatanLal #oneindiahindi