#IndianIdol #VishalDadlani #NehaKakkar #HimeshReshammiya
वजह जिन्होंने सनी को बनाया इंडियन आइडल- 11 का विजेता कहते हैं कि जब हम कुछ करने का ठान लें। सच्चे इरादे के साथ अपनी मंजिल को पाने की कोशिशों में लग जाएं, तो फिर लिखी हुई तकदीर को मिटाकर भी हम इतिहास रच सकते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है इंडियन आइडल सीजन 11 के विजेता सनी हिंदुस्तानी की। सनी हिंदुस्तानी ने रविवार को इंडियन आइडल के 11 वें सीजन को जीतकर अपने नाम किया। लेकिन यहां सनी की मेहनत और उनकी कहानी हर किसी को प्रेरित करती है कि यदि हम अपने लक्ष्य को हासिल करने की ठान लें, तो फिर कुछ भी नामुमकिन नहीं।