Clashes broke out between supporters and opponents of the revised Citizenship Act and National Civil Registration for the second consecutive day in Maujpur, Delhi. A video has also surfaced of the violence, which is now becoming increasingly viral on social media. In the video, a man is seen waving a pistol. Some people are also seen stoning in the video. The video shows the man grow up with a gun in front of the policeman. Despite stopping the policeman, he shoots there. It is being told that he fired 8 bullets ..
दिल्ली के मौजपुर में लगातार दूसरे दिन संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण के समर्थक और विरोधी समूहों के बीच झड़पें हुई.. हिंसा के दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स पिस्टल लहराते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में कुछ लोग पथराव करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि शख्स पुलिसवाले के सामने बंदूक लेकर बढ़ता है। पुलिसवाले के रोकने के बावजूद वह वहां गोलियां चला देता है। बताया जा रहा है कि उसने 8 गोलियां चलाई थीं..
#Jaffarabad #Maujpur #oneindiahindi