दोस्तो वैसे तो प्रकृति ने लाखों जीव जन्तुओं की रचना की है , लेकिन कीट पतंगों का संसार बहुत ही विचित्र होता है । आज की विडियो में मैने एक ऐसे ही पतंगे को दर्शाया है जो बहुत ही फुर्तिला होता है , जिसे Hummingbird Hawk Moth के नाम से जाना जाता है । इसकी गति इतनी तीव्र होती है पता ही नहीं चलता कि कब एक फूल से रस चूस कर दूसरे पर पहुँच गया , भारत ( हिमाचल ) में इसे मैने नवंबर से मार्च के महीने तक ही देखा है । दोस्तो आपसे विनम्र निवेदन है विडियो को अंत तक देखें , विडियो को लाईक व शेयर करें व चैनल को फॉलो अवश्य करें । धन्यवाद ।