अयोध्या जिले में बीकापुर कोतवाली के खजुराहट रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर 18 वर्षीय अज्ञात युवती का ट्रेन से कटा शव मिला। भोर में सरजू एक्सप्रेस से हादसे के आसार जीआरपी तथा बीकापुर कोतवाली पहुंचकर शिनाख्त में जुटी। मृतका की पहचान रामपुर भगन के सागरपुर अंतिमा पुत्री राम आशीष के रूप में हुई।घटना के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम ने बताया।