An Indian Navy MiG aircraft crashed while conducting a routine sortie in Goa on Sunday. According to officials, no casualties have been reported in the crash.The MiG 29k aircraft was conducting a routine training sortie off the coast of Goa when it crashed at around 10.30 am on Sunday.The pilot of the aircraft ejected safely and was rescued.
भारतीय नौसेना का मिग-29के का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. एयरक्राफ्ट ने रूटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरा था. यह हादसा गोवा में हुआ है. हादसे में पायलट सुरक्षित तरीके से इजेक्ट होने में कामयाब हो गया है. पायलट की हालत बेहतर है. हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच अभी तक नहीं हो पाई है. हादसे की जांच के लिए एक इंक्वायरी का गठन कर दिया गया है. देखें वीडियो
#Navy #MiG26K #Goa