जयपुर. नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के करणु गांव में दलित युवकों के साथ हुई घटना के बाद दलितों पर बढ़ते अत्याचार रोकने और परिवहन विभाग में घोटालों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के आह्वान पर रविवार को पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर रैली निकाली। जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।