The Geological Survey of India discovered gold reserves of more than 3000 tonnes in the Sonbhadra district of Uttar Pradesh. Gold deposits in two gold mines with around 3,500 tonnes of gold ore in Sonbhadra district. The deposits are worth more than Rs. 12 lakh crore. the report said.
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोने का भंडार मिलने से पूरे देश में उत्साह का माहौल है। सोनभद्र जिले के पहाड़ियों में क़रीब तीन हज़ार टन से ज़्यादा सोने का भंडार मिला है। सोने की कीमत 12 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। सोने की ये कीमत देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के बजट का ढाई गुना है। क्योंकि उत्तर प्रदेश का 2020-21 का बजट पांच लाख करोड़ रुपये का है। जबकि सोनभद्र जिले के पहाड़ियों से निकलने वाले साढ़े तीन हजार टन सोने की कीमत क़रीब 12 लाख करोड़ बताई जा रही है।
#SonbhadraGold #Sonbhadrauranium #kisanloan