Darren Sammy to be given Honourary Citizenship Of Pakistan on March 23 | वनइंडिया हिंदी

Views 157

Darren Sammy to be given Honourary Citizenship Of Pakistan on March 23. West Indies all-rounder Darren Sammy will be given Pakistan's highest civil award Nishan-e-Pakistan and honourary citizenship of Pakistan by President Arif Alvi on March 23, the Pakistan Cricket Board PCB said on Saturday. In a tweet, the PCBs media department announced that citizenship will be conferred on Sammy for his invaluable contribution to cricket in Pakistan.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने इस बात की घोषणा की कि उनके देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस देश में लाने में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने जो भूमिका निभाई है उसके लिए उन्हें मानद नागरिकता प्रदान की जाएगी...पाकिस्तान की सरकार उन्हें इस सम्मान से सम्मानित करेगी...डैरेन सैमी इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवें सीजन में टीम पेशावर जल्मी को लीड कर रहे हैं...उन्हें देश की मानद नागरिकता के साथ-साथ देश के सर्वोच्य नागरिक सम्मान निशान-ए-हैदर से भी 23 मार्च को सम्मानित किया जाएगा...पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी उन्हें इस सम्मान से सम्मानित करेंगे..

#DarrenSammy #DarrenSammyPakistanCitizenship #NishaneHaider

Share This Video


Download

  
Report form