आगरा के गांधी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Bulletin 2020-02-22

Views 3

आगरा -आजादी की लड़ाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पदचिन्हों पर चलकर देश को आजादी दिलाने वाले और इमरजेंसी के दौरान देश की लड़ाई लड़कर लोकतंत्र सेनानी का दर्जा लेने के बाद आजीवन कुरीतियों के खिलाफ लड़ने वाले आगरा के गांधी के नाम से विख्यात स्वतंत्रता सेनानी चिम्मन लाल जैन का आज स्वर्गवास हो गया। सुबह उन्होंने अपने फ्री गंज स्थित निवास पर अंतिम सांस ली । चिम्मनलाल जी की म्रत्यु पर तमाम जनप्रतिनिधियों ने इसे शहर और देश के लिए बड़ी क्षति बताया है । चिम्मन लाल जैन का जीवन हमेशा संघर्ष में ही बीता है पिछले कुछ समय से वो स्वास्थ्य खराब होने के चलते आंदोलनों से दूर रहे वरना शायद ही कोई माह ऐसा जाता हो जब वो कुरीतियों के खिलाफ सत्याग्रह न करते हों । गरीब और अमीर लोगों को शराब छुड़वा दी थी । आज जब उन्होंने अंतिम सांस ली तो पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गयी । उनकी अंतिम यात्रा ताजगंज स्थित विद्युत शवदाह गृह के लिए निकली तो लोग नम आंखों से वंदे मातरम और भारत माता की जय के उद्घोष लगाते हुए साथ चलते चले गए । विधायक योगेंद्र उपाध्याय,विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल समेत कई राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि अंतिम यात्रा में शामिल हुए | विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा है कि उनके जैसा कर्मठ व्यक्ति मिलना मुश्किल है उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि हमारे सबके अंदर भी उनकी तरह का व्यक्तित्व लाये ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS