आए दिन मारपीट जैसी घटनाएं रोकने में पुलिस असफल होती दिखाई दे रही है। जहां लाठी डंडों की मारपीट के बाद अब तलवारों से भी वार करने पर दबंग उतारू हो गए है। बच्चों के किसी मामूली विवाद में दबंगों ने तलवार चला दी। जिसमें 3 लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। मामला शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र का हैं।