Rakhi Sawant accuses Shehnaz Gill of copying her on Mujhse Shaadi Karoge Show. Like many other celebrities, Rakhi Sawant has been supporting Bigg Boss 13 contestant Sidharth Shukla. She had earlier shared a video in which she was seen praising the actor. Ever since, the Dil Se Dil Tak actor won the reality show, she has been sharing posts on Sidharth on her Instagram account. She was also seen praising Shehnaz Gill, who is seen in Mujhse Shaadi Karoge.
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के शो 'मुझसे शादी करोगे' पर कॉपी करने का आरोप लगाया है....उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की है...इस शो पर कई लोग आपत्ति जताते नजर आए यहां तक की इस शो को लोग ट्विटर पर बायकॉट भी करते दिखाई दिए..राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा-अरे स्वयंवर हो रहा है क्या? ये लोग मेरी कॉपी क्यों मारते हैं....मुझसे पूछे बगैर स्वयंवर हो रहा है....ये नाइंसाफी है. नाम-टाइटल सब चेंज कर दिया है....
#RakhiSawant #ShehnaazGill #MujhseShaadiKarogeShow