Singer Micah Singh has informed on social media that his manager Soumya Khan has said goodbye to the world. Micah Singh's manager Soumya Khan has committed suicide. Although the police did not find any suicide note from Soumya, Raghuvendra Thakur, senior inspector of Versova police station, said that Soumya Khan lived in the first floor studio of Mica Singh's four-storey bungalow in Andheri. The incident is on 2 February 2020. Soumya's body was handed over to her family members residing in Punjab, where she has been cremated.
गायक मीका सिंह ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि उनकी मैनेजर सौम्या खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीका सिंह की मैनेजर सौम्या खान ने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस को सौम्या के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।इस पूरे मामले पर वर्सोवा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राघवेंद्र ठाकुर ने बताया कि सौम्या खान, मीका सिंह के अंधेरी स्थित चार मंजिला बंगले की पहली मंजिल के स्टूडियो में रहती थीं। वहीं घटना 2 फरवरी 2020 की है। सौम्या के शव को अंतिम संस्कार के लिए पंजाब में रहने वाले उसके परिजनों को सौंप दिया गया था, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
#MikaSinghManager #SaumyaKhan