Raver Se Shashank Borkar ki Report
औरंगाबाद का नामांकित नंबर वन आर्किटेक्चर entrance कोचिंग सेंटर . नीव अकैडमी औरंगाबाद का नीव आर्किटेक्चर entrance क्लासेस. औरंगाबाद संवाददाता . जलगांव धुलिया चालीसगांव औरंगाबाद के 12वीं साइंस के छात्र-छात्राएं जिन्हें आर्किटेक्चर की तरफ जाना हैएवं नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर की एग्जाम की तैयारी करना है ऐसे बाहर गांव रहने वाले छात्र जो दैनंदिन वन एंड 2 ईयर बॅचेस को उपस्थित नहीं रह सकते उनके लिए नीव अकैडमी औरंगाबाद का 45 डेज इंटेंसिव क्रैश कोर्स उपलब्ध है . नीव आर्किटेक्चर इनट्रांस क्लासेस जो 1 मार्च 2020 से औरंगाबाद में शुरू होने जा रहे हैं. बाहर गांव रहने वाले छात्र छात्राओं के लिए hostel की सुविधाएं उपलब्ध है .क्लास की वैशिष्ट्ए .डिजिटल क्लासरूमस्. क्लास के 10 मिनट के अंतर पर हॉस्टेल की व्यवस्था .छात्राओं के लिए अलग हॉस्टेल की व्यवस्था. मैथस् इंक्लूडेड. 5 अवर्स डेली लाइवली लेक्चर बाय प्रैक्टिसिंग आर्किटेक्टस एंड एक्सपर्ट्स. प्रिंटेड स्टडी मैटेरियल दिया जाएगा. फ्री आर्किटेक्चर कैरियर गाइडेंस एंड डेमो क्लास के लिए संपर्क कीजिए . नीव अकैडमी औरंगाबाद .मोबाइल नंबर 95956 54898
99229 42200
ऐडमिशनस् ओपन क्रैश कोर्सेस वन एंड 2 ईयर बैचेस.
तो देर ना कीजिए. लिमिटेड सीट्स अवेलेबल है . ऐसा नीवअॅकेडेमी के Ar .पवन जाजू एवं Ar . स्नेहल जाजू इनोने तरुण तडफदार न्यूज नेटवर्क से वार्तालप करते हुए बताया .
औरंगाबाद से तरूण तडफदार न्यूज नेटवर्क रावेर के लिए शशांक बोरकर की रिपोर्ट.