गोण्डा -जैक फिसलने से ट्राली के नीचे दबने से हुई मिस्त्री की मौत

Bulletin 2020-02-20

Views 6

गोण्डा -आज एक मिस्त्री की ट्राली के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई यह हादसा उस वक्त हुआ जब मिस्त्री ट्राली में जैक लगाकर उसके नीचे वेल्डिंग कर रहा था अचानक जैक फिसल गया जिससे ट्राली पलट गई, ट्राली के पलटने से वह उसके नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आनन-फानन में दुकानदार आसपास के लोगों द्वारा ट्राली को हटाकर उसे निकाला गया ,लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी हालांकि उसे अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया आज दोपहर करनैलगंज लखनऊ मार्ग पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास ट्रेक्टर ट्रॉली बनाने वाली दुकान पर एक मिस्त्री की ट्रॉली के नीचे दबने में उस वक़्त मौत हो गई जब वह ट्रॉली बनाने के लिए उसके नीचे जैक लगाकर ट्रॉली मरम्मत का कार्य कर रहा था कि तभी ट्राली में लगा जैक के फिसल जाने से गूज्जु नाम के मिस्त्री कि मौके पर ही दर्दनाक मौ हो गई। घटना से वहां के आस पास के लोगों में सनसनी फैल गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के किए भेज दिया। दुकान मालिक ने बताया कि मिस्त्री ट्रूली बनाने का कार्य किया करता था आज भी वह ट्रॉली लेकर गया और उसके नीचे जैक लगाकर काम करने लगा कि तभी जैक सिफल कर गया और वह उसके नीचे दब गया जिससे उस की मौके पर ही मौत होगई।वहीं इस बाबत कर्नलगंज क्षेत्राधिकारी के एस कनौजिया ने बताया कि करनैलगंज लखनऊ मार्ग पर एचपी पेट्रोल पंप के निकट ट्रेक्टर ट्राली बनाने की दुकान पर सकरौरा निवासी गज्जू मिस्त्री का कार्य करता था जो आज ट्राली बनाने का काम कर रहा था कि ट्राली में लगा जैक फिसलने से वह उसके नीचे दब गया जिससे उसकी मौत हो गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS