रामपुर. सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई जारी है। उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्थित इस यूनिवर्सिटी की एक साइड की दीवार गुरुवार को तोड़ दी गई। आजम खान मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति हैं। चकरोड प्रकरण में प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई की गई। वहीं डीएम आंजनेय सिंह का कहना है कि कार्रवाई शुरू करने से पहले पीड़ित पक्ष को बचाव का समय दिया गया था लेकिन उनकी तरफ से कोई ठोस दस्तावेज नहीं पेश किया जा सके। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।