आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को हितेश केवल्य ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म 2017 की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' की सीक्वेल है. ये एक गे कपल की कहानी है, जिसमें दोनों के मां- बाप को उनके रिश्ते से दिक्कत होती है.