pillar-of-under-construction-house-falls-on-three-children-of-ajmer
अजमेर। राजस्थान के अजमेर के दौराई कंचन नगर में गुरुवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक निर्माणाधीन मकान का पिलर गिर गया, जिससे तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक बच्ची की मौत हो गई। उसकी गर्दन सिर से अलग हो गई थी। वहीं, दो अन्य बच्चों की हालात भी गंभीर है।