गैजेट डेस्क. फ्रांसिसी कंपनी वीप्रूव ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड कार स्कैनर डिजाइन किया है। यह टेक्नोलॉजी कार के एक्सटीरियर की स्टडी कर सिर्फ 3 सेकंड में बताती है कि कार में किस तरह की समस्या है। कंपनी ने इसे प्रूवस्टेशन नाम दिया है। इस स्कैनर में 25 कैमरे लगे हैं जो ऑब्जेक्ट के कुल 600 फोटो खींचते हैं, यह सभी मिलकर कार की 360 डिग्री इमेज तैयार करते हैं।